सीएम के गृह जिले सीहोर को रोजगार की बडी सौगात मिलना तय हो गया है। यहां भोपाल सीहोर मार्ग पर ग्राम शेरपुर में 300 करोड की लागत से कारखाना खुलेगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियों पूरी कर ली गई है। 27 अक्टूबर को सीएम शिवराज सिंह चैहान और उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कारखाने का शिलान्यास करने सीहोर आ रहे है। अभी शिलान्यास पूरे मामले को काफी गोपनीय रख रहा है। लेकिन इस संवाददाता ने जानकारी मिलने पर जब कलेक्टर कविन्द्र कियावत से चर्चा की तो उन्होनें इसकी पुष्टि कर दी है। बताया गया है की दौलतराम एनआरईसीलोकोमोटिव कम्पनी यह कारखना बनाएगी। इसमें बनने वाले रेलवे इंजन की खास बात यह है की यह इंजन किसी भी ढालान वाले स्थान पर स्वतः ही बन्द हो कर एनर्जी सेव करेगा एवं ईकों फ्रंडली रहेगा।