हफ्तेभर बाद मिलेगा नर्मदाजल

Staff Author
15 अक्टूबर होने वाली टेस्टिंग टली
अब 16 अक्टूबर हो तय होगी टेस्टिंग


ब्यूरो, भोपाल


पूरे भोपाल को नर्मदा जल मिलना अब एक हफ्ता आगे खिसक गया है। नर्मदा पाइप लाइन की 15 अक्टूबर से होने वाली टेस्टिंग टल गई है और टेस्टिंग की तारीख अब 16 अक्टूबर को तय की जाएगी।
 

एकबारगी फिर से सारे भोपाल को नर्मदा जल अब एक हफ्ते बाद ही मिलेगा। निगम अधिकारियों के मुताबिक 15 अक्टूबर से होने वाली पाइन लाइन की टेस्टिंग को एनवक्त पर रोक दिया गया है। इसके नतीजे में 16 अक्टूबर को इस मामले में नगर निगम अधिकारियों और इंजीनियरों की बैठक होगी, जिसमें टेस्टिंग का दिन तय किया जाएगा। इस सब में करीब एक हफ्जा लगने के आसार हैं। गौरतबलब होगा कि नर्मदा पाइप लाइन की पूरी क्षमता टेस्टिंग के लिए नगर निगम ने पूरी तैयारी कर ली है। कोलार और नर्मदा की पाइप लाइनों की तीन जगहों पर इंटरकनेक्टिविटी की जा चुकी है। इसके बाद भी ऐन वक्त पर टेस्टिंग टलने का कारण नगर निगम और पीएचई के अफसरों के बीच बैठक नहीं हो पाना बताया जाता है। अब यह बैठक 16 अक्टूबर को होगी और उसके बाद ही टेस्टिंग का दिन तय किया जाएगा।
 

सिर्फ तीन मोटरे चलाएगा निगम
नर्मदा पेयजल परियोजना पूरी हो चुकी है और जल्द ही इसे नगर निगम के सुपुर्द किया जाना है। इसके लिए शाहगंज से अहमदपुर (भोपाल) तक 69 किमी पाइप लाइन की 185 एमएलडी पानी रोजाना सप्लाई कर पूरी क्षमता से टेस्टिंग
की जानी है। शाहगंज में 6 मोटरें लगाई गई हैं, जिनमें से 4 मोटरें चला 184 एमएलडी पानी सप्लाई किया जाएगा, जबकि दो मोटरें आपात स्थिति के लिए हैं। वर्तमान में नगर निगम प्रतिदिन नर्मदा का 90 एमएलडी पानी ले रहा है,
जिसके लिए दो मोटरें चल रही हैं। पूरी क्षमता से टेस्टिंग के लिए चारों मोटरें चलाई जाएंगी, लेकिन निगम ने सिर्फ एक और मोटर चलाने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) से कहा है। ऐसे में नगर निगम 90 एमएलडी पानी की जगह 120 या 140 एमएलडी पानी ही लेगा। यह पाइप लाइन कीटेस्टिंग की पूर्ण क्षमता से करीब 25 से 65 एमएलडी कम होगा। पीएचई के इंजीनियरों के अनुसार टेस्टिंग के लिए 185 एमएलडी पानी दिया जाएगा, जिसके
लिए चार मोटरें चलानी पड़ेंगी। लेकिन नगर निगम सिर्फ तीन मोटरें चलाने के लिए ही सहमत हुआ है।
---------------------


टेस्टिंग के लिए नर्मदा पाइप लाइन पूरी तरह से तैयार है। टेस्टिंग 15
अक्टूबर से होने वाली थी, लेकिन तकनीकी कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया
है। अब मंगलवार को पीएचई के साथ बैठक के बाद तय किया जाएगा कि टेस्टिंग
कब से शुरु की जाए।
-सुनील श्रीवास्तव, चीफ इंजीनियर, नगर निगम