2 से 5 दिसबरं तक अध्यापक करेंगे स्कूलों का बहिष्कार

Staff Author
संविलयन कराने के लिए अध्यापक संविदा शिक्षक संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर भोपाल संभाग के अध्यापकों का उमड़ा सैलाब

भोपाल.


भोपाल संभाग के अध्यापकों का उमड़ा सैलाब
भोपाल संभाग के अध्यापकों का उमड़ा सैलाब
प्रदेशभर के अध्यापक 2 से 5 दिसबंर तक हड़ताल पर रहेंगे और समस्त शैक्षणिक कार्यों का बहिष्कार करेंगे। इसके बाद भी सरकार अगर शिक्षा विभाग में संविलयन और समान कार्य के बदले समान वेतन की मांगों को नहीं मानती तो विधानसभा का घेराव सहित अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु कर दी जाएगी।
यह चेतावनी अध्यापक संविदा शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने गुरुवार को दी है। मोर्चा के आव्हान पर समान कार्य के बदले समान वेतन और शिक्षा विभाग में संविलयन की मांग को पूरा कराने के लिए गुरुवार को यादगारे शाहजहांनी पार्क में अध्यापकों का सैलाब उमड़ पड़ा। भोपाल संभाग के तहत भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा और सीहोर जिलों से करीब 10 हजार अध्यापकों ने धरना देकर सरकार को मांग पूरी नहीं करने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए चेताया।
गौरतलब होगा कि, शिक्षकों के तीन शीर्ष संगठनों राज्य अध्यापक संघ, संविदा अध्यापक संघ और मप्र शासकीय अध्यापक संगठन ने मिलकर बनाया है। मोर्चा के मुरलीधर पाटीदार और अजय सिंह गौर ने बताया कि शिक्षा विभाग में संविलयन की मांग को पूरा करवाने के लिए इस बार लंबे आंदोलन की तैयारी है। जिला और संभागस्तर पर प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी का खुलासा करने के साथ ही विधानसभा घेराव की तैयारी की जा रही है।

बढ़ती जा रही है असमानता

भोपाल संभाग के अध्यापकों का उमड़ा सैलाब
यादगारे शाहजहांनी पार्क में अध्यापकों का सैलाब उमड़ा
मोर्चा ने साफ कहा है कि, अध्यापकों को शिक्षा विभाग में संविलयन करने की मांग को पूरा करने के बजाय टाल मटोल की जारी रहने से पूरा शैक्षणिक ढांचा ही बिगड़ता जा रहा है। संविलयन नहीं करने से शिक्षकों के बीच में ही असमानता है, जिसके कारण शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। अजय सिंह गौर का कहना है कि, शाला विकास के साथ ही शासन के दर्जनों काम अध्यापकों से कराए जाते हैं, इसके बाद भी उपेक्षा की जा रही है। इस संबंध में वित्त मंंत्रालय की ओर से करीब सालभर पहले शिक्षा विभाग को संविलयन का प्रस्ताव मंगाया गया था, इसके बाद भी शिक्षा विभाग की ओर से प्रस्ताव तक नहीं भेजा जा सका है।