भोपाल.
| भोपाल संभाग के अध्यापकों का उमड़ा सैलाब |
यह चेतावनी अध्यापक संविदा शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने गुरुवार को दी है। मोर्चा के आव्हान पर समान कार्य के बदले समान वेतन और शिक्षा विभाग में संविलयन की मांग को पूरा कराने के लिए गुरुवार को यादगारे शाहजहांनी पार्क में अध्यापकों का सैलाब उमड़ पड़ा। भोपाल संभाग के तहत भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा और सीहोर जिलों से करीब 10 हजार अध्यापकों ने धरना देकर सरकार को मांग पूरी नहीं करने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए चेताया।
गौरतलब होगा कि, शिक्षकों के तीन शीर्ष संगठनों राज्य अध्यापक संघ, संविदा अध्यापक संघ और मप्र शासकीय अध्यापक संगठन ने मिलकर बनाया है। मोर्चा के मुरलीधर पाटीदार और अजय सिंह गौर ने बताया कि शिक्षा विभाग में संविलयन की मांग को पूरा करवाने के लिए इस बार लंबे आंदोलन की तैयारी है। जिला और संभागस्तर पर प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी का खुलासा करने के साथ ही विधानसभा घेराव की तैयारी की जा रही है।
बढ़ती जा रही है असमानता
| यादगारे शाहजहांनी पार्क में अध्यापकों का सैलाब उमड़ा |