मेहमान शाह मियां का मनाया उर्स

Staff Author
शाहजहांपुर। 

मजार पर चादरपोशी व रस्मे गागर अदा करते अकीदतमंद
हजरत मेहमान शाह मियां रहमतुल्लाह अलैह का छमाही उर्स मुबारक मोहल्ला मेहमान शाह में अकीदत के साथ मनाया गया। इस दौरान अकीदतमंदों और महिलाओं ने मजार शरीफ पर गुलपोशी व चादरपोशी कर मन्नतें मांगी। महफिल-ए-शमां के तहत कव्वाल राजू मुरली और साथियों ने अपनी शानदार पेशकश से जायरीन को मंत्रमुग्ध कर दिया।
हजरत मेहमान शाह मियां की मजार पर सुबह से ही अकीदतमंदो की आमद शुरु हो गयी। दूर दराज से आये जायरीन ने कुल शरीफ में शिरकत की और मजार पर चादरपोशी करते हुये खुशहाली और सलामती की दुआ की। हाफिज मतलूब हसन ने शिजरा पढ़ा और दुनियां में अमन व अमान की दुआ की। उर्स की व्यवस्था देख रहे हकीम शाहिद खां ने बताया कि यहां उर्स में कई जनपदों के अकीदतमंद हाजिरी देते हैं। यहां मेले में लोगों ने खरीदारी की और चाट पकौड़Þी व हलवा पराठा का लुत्फ लिया। उर्स व कुल की व्यवस्था में नसीम खां, सलीम अहमद, हाफिज मो0 सईद, लडडन मिस्त्री, शादाब, कासिम, शब्बन व महबूब खां का सहयोग रहा।