डीएम ने जनता दर्शन में निपटाई जनसमस्याऐं

Staff Author
अधिकारियों को एक सप्ताह में समस्याओं का निराकरण करने के दिए निर्देश

शाहजहांपुर। 


डीएम ने जनता दर्शन में निपटाई जनसमस्याऐं
 जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने कलेक्ट्रेट में जनता दर्शन में जनसमस्याएं सुनते हुए संबन्धित विभागों को जनसमस्याओं के निस्तारण के आदेश दिये।
सुश्री माहेश्वरी ने बताया कि जनता दर्शन में अक्सर छोटे मोटे विवाद, पारिवारिक व घरेलू आपसी रंजिस, राजस्व, पुलिस, विकास आदि के मामलें जादातर होते है। इन शिकायतों का भी निस्तारण होना जरूरी है, क्योकि छोटे मामलें ही आगे बड़े मामलें हो जाते है। उन्होंने एक सप्ताह में निराकरण करने के निर्देश दिये है। आज के जनता दर्शन में महाउ बाजार की लीलावती ने आर्थिक सहायता की मांग की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि स्पेशल कम्पोनेन्ट योजना के अन्तर्गत फार्म भरवाया जाए। इसी प्रकार से तिलहर से आयी एक महिला ने गॉव के लोगों द्वारा परेशान करने की शिकायत की। जलालाबाद के एक व्यक्ति ने खेत की पैमाइश कराने, कल्याण पुर के ग्राम प्रधान की अनियमितता की जांच कराने की शिकायत की। 
गौरतलब होगा कि, जिलाधिकारी द्वारा जनता दर्शन में अब तक लगभग 2800 शिकायतों को सुनने के बाद लगभग 90 प्रतिशत से अधिक शिकयतों का निस्तारण करते हुए जनता को राहत दी गई है।