पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद कॉलेज में अगले वर्ष से एमडी कोर्स
आयुष राज्यमंत्री ने किया पंच कर्म और क्षार-कर्म कार्यशाला का शुभारंभ
ब्यूरो, भोपाल
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत खाली पडे आयुष डॉक्टरों के 750 पदों को भी शीघ्र भरा जाएगा। इसके साथ ही अगले साल से पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद महाविद्यालय में एमडी पाठ्यक्रम शुरु हो जाएगा।
यह जानकारी आयुष राज्य मंत्री महेंद्र हार्डिया ने गुरुवार को पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद महाविद्यालय में पंच-कर्म और क्षार-कर्म पर कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर संबोधित करते हुए दी। इस कार्यशाला का आयोजन भोपाल में 7 से 10 दिसम्बर तक होने वाले विश्व आयुर्वेद सम्मेलन के संदर्भ में किया गया था। हार्डिया ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की पहल पर प्रदेश में आयुर्वेद की सभी विधाओं को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भोपाल में होने वाले पंचम विश्व आयुर्वेद सम्मेलन से प्रदेश के लोगों के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी बहुत लाभ होगा।
श्री हार्डिया ने इस मौके पर अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और वहां उपचाररत मरीजों से बातचीत भी की। उन्होंने पंच-कर्म उपचार की प्रक्रिया को भी देखा।
इस मौके पर आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. अशोक वार्ष्णेय ने कहा कि विश्व आयुर्वेद सम्मेलन से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर आयुक्त आयुष आरए खण्डेलवाल, विश्व आयुर्वेद सम्मेलन के आयोजन सचिव मधुसूदन देशपाण्डे के साथ ही 250 से अधिक आयुर्वेद चिकित्सक, विद्यार्थी भी उपस्थित थे।
कुपोषण मिटाने में कारगर
आयुष राज्यमंत्री महेंद्र हार्डिया ने इस मौके पर बताया कि इंदौर जिले में आयुर्वेद के माध्यम से बच्चों में कुपोषण दूर करने की दिशा में सराहनीय काम किया गया है। यह कार्य अन्य जिलों में भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद रोगों को जड़ से समाप्त करता है। इसका शरीर पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं होता। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद के विकास और संरक्षण के कार्य में पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी।
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत 750 आयुष पद भरे जाएंगे
December 06, 2012
