हाई पावर लाइन से कभी हो सकता है बडा हादसा

Staff Author
पंकज साहू, ओबेदुलागंज.

सड़क के ऊपर से गुजरती विद्युत लाइन
सड़क के ऊपर से गुजरती विद्युत लाइन
औबेदुल्लागंज शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उत्कृष्ट विद्यालय की छात्राओं की जान को विद्युत हाई पावर लाईन से खतरा है। 
गौरतलब है कि, वार्ड-4 में बाजार भूमि मैदान पर स्थित इस विद्यालय को जाने वाले मार्ग के उपर से हाई पावर लाईन गुजरी है, जिसे कोई भी रोड पर खडे होकर आसानी से पकड़ सकता है। इसी मार्ग से विद्यालय की छात्राएं प्रतिदिन विद्यालय आना-जाना करती है। हर गुरूवार को इसी रोड पर बाजार भरता है, जिसमें अत्यधिक भीड़ रहती है। किसी भी दिन इस लाईन से कोई जान लेवा हादसा हो सकता है। कई बार नागरिको एवं एनएसयूआई के रायसेन जिला प्रभारी हरपाल सिंह राजपूत ने इस संबंध में विद्युत अधिकारियों को शिकायत भी की है। बावजूद इसके ऐसा लगता है कि विद्युत अधिकारियो की नींद किसी बडे हादसे के बाद ही खुलेगी। इसी प्रकार महावीर कालोनी ओर अर्जुन नगर के तीनों वार्ड क्षेत्रो में भी कई स्थानो पर विद्युत लाइने काफी नीचें गुजरी हैं, जिनसे कभी भी कोई हादसा हो सकता है।