गैंग रेप पीड़िता और उसके साथी को अखिलेश देंगे नौकरी
personStaff Author
December 19, 2012
share
सीएम अखिलेश ने किया ऐलान, इलाज का पूरा खर्च भी उठाएंगे ब्यूरो, लखनऊ.
दिल्ली गैंगरेप मामले में पीड़िता के लिए यूपी सरकार ने भी हाथ बढ़ाया है। सीएम अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि, मामले में पीड़ित लड़की और उसके साथी के इलाज का पूरा खर्च यूपी सरकार उठाएगी। यही नहीं सीएम ने इन दोनों को यूपी में नौकरी देने का भी ऐलान कर दिया है।
सीएम अखिलेश यादव ने पिछले दिनों नई दिल्ली में एक लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और इस हादसे में पीड़िता व उसके साथी को आरोपियों द्वारा गम्भीर रूप से घायल किये जाने की घटना को अत्यंत दु:खद एवं शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं सभ्य समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण हैं। जरूरत इस बात की है कि घटना के दोषियों को सख्त से सख्त सजा कम समय में सुनवाई करके दिलाई जाए। उन्होंने पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार उन्हें हर संभव सहायता और संरक्षण देगी।