दिन दहाडे हत्या के बाद गांव बना पुलिस छावनी

Staff Author
जमीन विवाद में ग्राम उमरहारी में हत्याकांड के बाद तनाव और पुलिस टीम से झड़प के बाद सख्ती का आलम
 
ब्यूरो, बेगमगंज.


पुलिस बल ने गांव में डेरा डाल रखा है
पुलिस बल ने गांव में डेरा डाल रखा है
थाना सुल्तानगंज अन्तर्गत ग्राम उमरहारी में जमीन विवाद पर हुए बलवे में एक की मौत के बाद तनाव व्याप्त है। शांति व्यस्था बनाए रखने और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस बल ने गांव में डेरा डाल रखा है। 
हत्या की घटना के बाद फरियादी पक्ष के लोगों ने आरोपियों के घर पर हल्ला बोल दिया था, जिसमें महिलाओं को चोटें आने की जानकारी मिली है। हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। दूसरी ओर, आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने दबिश दी थी तो आरोपी पक्ष से झड़प हुई थी। इसके बाद से ही अनहोनी घटना की आंशका के चलते आसपास के थानों का पुलिस बल बुला लिया गया था, जो अभी भी ग्राम में मौजूद है।
पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला के निर्देश एवं एसडीओपी गिरीश बोहरे के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सुल्तानगंज सीबी सिंह पुलिस बल को लेकर आरोपियों की तलाश में जुटे हुए है। पुलिस पार्टियां विभिन्न स्थानों पर आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही हैं, उम्मीद की जा रही है कि सोमवार तक आरोपी पुलिस के कब्जे में आ जाएगें। आरोपियों को पकड़ने के लिए सुल्तानगंज सहित बेगमगंज, सिलवानी, बम्होरी एवं रायसेन का पुलिस बल छापामार कार्रवाई में लगा हुआ है।

फरमाते हैं जिम्मेदार
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गिरीश बोहरे का कहना है कि शीघ्र ही आरोपी सीखंचों के पीछे होगें। किसी भी पक्ष को कानून का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा। लगातार संदिग्ध स्थानों पर पुलिस दबिश दे रही है।