सुल्तानगंज-बेगमगंज.
सुल्तानगंज बस स्टैंड पर रात्रि में चोरों ने दो दुकानों पर धावा बोला और टेलरिंग दुकान में झाड़ू लगाकर पूरा सामान साफ कर दिया। इसके साथ ही पड़ोस की आटोपाटर््स की दुकान में भी हाथ साफ किया।
चोरी का पता सुबह लगा, जब दुकान मालिकों ने दुकानों के शटर उठाए।
पुलिस के अनुसार, सुल्तानगंज बस स्टैंड पर अज्ञात चोरों ने गुड्डू रायकवार की टेलरिंग दुकान के ताले तोड़कर सिले और बिना सिले कपड़े, सिलाई मशीन, इंटरलाक मशीन सहित पूरे सामान पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद चोरों ने पड़ोस में स्थित नरेन्द्र सोंलकी की आटो पाटर्स एवं हार्डवेयर की दुकान में घुस कर आयल के डिब्बों की पेटी, गेती फावड़े और अन्य सामान चुरा ले गए। इसकी रिपोर्ट होने पर थाना सुल्तानगंज में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
