ट्रैफिक नियमों की अनदेखी से हादसा

Staff Author
मनमानी लोड वाले ट्रकों और बसों पर कार्रवाई नहीं करती ट्रैफिक पुलिस
ब्यूरो, बेगमगंज.


ट्रक ने यात्री बस को लिया चपेट में
ट्रक ने यात्री बस को लिया चपेट में
यातायात नियमों का खुलेआम मखौल उडाया जा रहा है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन होने पर भी पुलिस कार्रवाई नहीं करती है। 
इसी का नतीजा था कि, बस स्टैंड से यात्रियों को बैठाकर सागर की ओर जा रही बस क्र. एमपी 37 एफ 0003 जैसे ही मुख्य सागर भोपाल मार्ग पर आई कि पीछे से आ रहे ट्रक क्र. एमपी 15- 2066 ने बस को ओवरटेक करने का प्रयास किया। ट्रक नियम विरूद्ध संचालित हो रहा था जिसकी बाडी पूरी तरह झुकी हुई थी, जिसके कारण ट्रक ने बस को चपेट में ले लिया। यह तो अच्छा हुआ कि बस व ट्रक दोनों की रफ्तार धीमी थी, जिस कारण बस में सफर कर रहे यात्रियों को चोट नहीं आई। बस का भी मामूली नुकसान हुआ। मामला थाने पहुंचने से पहले ही आपस में सुलझा लिया गया। हालांकि, इस दौरान मौके पर पुलिस के कुछ जवान मौजूद थे, जो नियम विरूद्ध ट्रक का संचालन देखने के बाद भी खामोश रहे।

जेब गर्म करने से मतलब
गौरतलब है कि, सागर भोपाल मुख्य मार्ग पर परिवहन विभाग की लापरवाही के कारण कई कंडम वाहनों का संचालन किया जा रहा है। ट्राफिक नियमों को ताक पर रखकर वाहन चलाए जा रहे है, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। परिवहन विभाग सहित ट्राफिक महकमा मूक दर्शक बना हफ्ता वसूली में लगा रहता है। ट्राफिक नियमों की लापरवाही से कोई मरता है तो मरे, उनकी बला से उन्हें तो जेब गर्म करने से मतलब है।