सिंचाई करने को लेकर खूनी विवाद

Staff Author
गंभीर हालत में दो किया गया जिला अस्पताल रिफर
ब्यूरो, बेगमगंज.


गंभीर रूप से घायल गिरधारी सिंह
गंभीर घायल गिरधारी सिंह
रायसेन जिले की सीमा पर बसा ग्राम मढ़िया नाके में खेत में पानी देने के लिए रखी मोटर को लेकर दो पक्षों में सशस्त्र संघर्ष हो गया। इसके नतीजे में गंभीर घायल हुए दो किसानों को जिला अस्पताल रिफर किया गया है। 

वहीं, सामान्य घायल हुए पांच को मरहम पट्टी के बाद बेगमगंज अस्पताल से ही छुट्टी दे दी गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मढ़िया निवासी गिरधारी सिंह दांगी एवं नंदन यादव के बीच स्थानीय ताल से खेतों में पानी देने के लिए मोटर नहीं रखने देने पर झगड़ा हो गया। इस पर दोनों पक्ष ही लाठियों एवं धारदार हथियारों के साथ आमने सामने आ गए। आमने सामने की इस लड़ाई में गिरधारी सिंह दांगी के हाथ में एवं उनके पुत्र लखनसिंह के पैरों में गंभीर चोटें आने के कारण गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस ने गिरधारी सिंह की रिपोर्ट पर नंदन यादव, शिवराज यादव, रज्जन एवं संजय यादव के विरूद्ध धारा 294,452,323,506,34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है, वहीं नंदन यादव की रिपोर्ट पर गिरधारी सिंह, लखनसिंह एवं माखन सिंह के विरूद्ध धारा 294,323,506,34 का मामला दर्ज किया है। 
पुलिस का कहना है कि, यदि गंभीर रूप से घायलों के एक्सरे रिपोर्ट में फ्रेक्चर आता है तो धाराओं में इजाफा हो जाएगा।