भक्तों की कामना भगवान की कृपा से पूर्ण होती है

Staff Author
ब्यरो, वाराणसी.
 भक्त वत्सल कृष्ण जी महाराज अपनी मधुर वाणी से श्रीमद्भागवत की कथा का हम निष्काम भावना से श्रवण करते है। भक्तों की कामना भगवान की कृपा से पूर्ण होती है। श्रीमद्भावगत भगवान अपनी अहैतुक भक्ति प्रदान करते हैं।
यह दिव्य उद्गार कोलकाता के पं. गोपाल शास्त्री ने केदारघाट स्थित चिंतामणि गणेश मंदिर में पूर्व महंत स्व. चल्ला कृष्ण शास्त्री की स्मृति में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सुनाते हुए कही। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने से मनुष्य को मन की शांति प्रदान होती है, वहीं बाहरी विषय विकारों से छुटकारा भी मिलता है। बता दें कि, चिंतामणि गणेश मंदिर में 23 दिसंबर तक श्रीमद्भागवत कथा होगी।