डॉ. चौधरी ने दिए एसपी का लिखित बयान

Staff Author
ब्यूरो, शाहजहांपुर.

डॉ. चौधरी ने दिए एसपी का लिखित बयान

डॉ. चौधरी के घर हुई डकैती के खुलासे को लेकर बरेली से प्रकाशित एक समाचार पत्र में छपे समाचार को लेकर डॉ. चौधरी काफी आहत दिखे। 
उन्होंने लिखित रूप से अपना बयान पुलिस कप्तान को देते हुआ कहा कि, पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उनके घर पड़ी डकैती का खुलासा किया है, जिसमें कुछ सामान जैसे मोबाइल, चांदी के गिलास एवं प्लेट उनका हो सकता है, जिसे वह देखकर पहचान सकते है। समाचार पत्र में छपी खबर को उन्होंने पूरी तरह से भ्रामक और मिथ्यापूर्ण बताया और उसकी निन्दा की है।