सिर पर सामान के बोझ के साथ कंधे पर चौकसी का भार

Staff Author
विभांशु यादव, वाराणसी.

जीआरपी सीओ शेषनाथ सिंह
जीआरपी सीओ शेषनाथ सिंह
स्टेशन के चप्पे चप्पे से वाकिफ और संदिग्धों को भांपने की अपनी पैनी नजर के साथ कुली भी इस कुम्भ में जीआरपी के साथ सुरक्षा व्यस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। कैंट स्टेशन की सुरक्षा के लिए मांगी गई निर्धारित फोर्स न मिलने के कारण जीआरपी क्षेत्राधिकारी शेषनाथ सिंह ने कुलियों को नया टास्क दिया है।
अभी तक यात्रियों के सामान का भार अपने सिर पर उठाने वाले कुली भी इस नई जिम्मेदारी का भार अपने कंधे पर मजबूती से उठाए हुए हैं। 24 घंटे स्टेशन पर रहने वाले कुली संदिग्धों पर कड़ी नजर रखेंगे और जरूरत पड़ने पर जीआरपी को सूचित भी करेंगे। यही नहीं, स्टेशन पर आने वाले सभी स्नानार्थियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में भी मदद करेंगे। जहरखुरानों और जेबकतरों से भी दर्शनार्थियों को बचाने का काम कुली करेंगे। 
सिर पर सामान के बोझ के साथ कंधे पर चौकसी का भार
जीआरपी ने दर्शनार्थियों को लुटेरों के चंगुल से बचाने के लिए स्टेशन परिसर से चलने वाले टैक्सी ड्राइवरों को भी जिम्मेदारी दी हैं। 
पिछले दिनों जीआरपी सीओ शेषनाथ सिंह ने कुलियों और टैक्सी ड्राइवरों की मीटिंग कराई थी। स्टेशन परिसर में आने वाले सभी लोगों पर नजर रखने वाले कुली और टैक्सी ड्राईवर को इस मीटिंग में अलग अलग जिम्मेदारियां दी गईं थीं। जीआरपी अपने मकसद में कामयाब होती भी दिख रही है। कुम्भ का एक शाही स्नान सकुशल संपन्न हो चुका है।