आइएएस एसोसिएशन ने दी स्व. कृष्णन को श्रद्धांजलि

Staff Author
ब्यूरो, भोपाल.
आइएएस एसोसिएशन ने दी स्व. कृष्णन को श्रद्धांजलि
आइएएस एसोसिएशन ने दी स्व. कृष्णन को श्रद्धांजलि
मध्यप्रदेश कॉडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1955 बैच के सेवानिवृत अधिकारी एनवी कृष्णन का दिल्ली में निधन हो गया। 
स्व. कृषणन मध्यप्रदेश मे वित्त व वणिज्य विभाग के सचिव और भोपाल संभाग के 
आयुक्त सहित कई प्रशासनिक पदों पर रहे। 
स्व. कृषणन ने भारत सरकार में वित्त विभाग मे अपनी सेवायें दी। 
आईएएस आफीसर्स मैस चार इमली में सोमवार को शोकसभा आयोजित करके स्व. कृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके कृतित्व और व्यक्तिव पर प्रकाश डाला गया। शोक सभा में मुख्य सचिव आर परशुराम, आईएएस एसोसिएशन की अध्यक्ष अरूणा शर्मा, कमिश्नर प्रवीण गर्ग सहित अन्य आईएएस अधिकारी थे।