टैम्पों पलटने से शिक्षक की मौत, पांच घायल

Staff Author
शमिन्दर सिंह, शाहजहांपुर.
टैम्पों पलटने से शिक्षक की मौत, पांच घायल
तनवीर खां चेयरमैन नगर पालिका मौके पर पहुंचे
सवारियों से खचाखच भरे डग्गामार टैम्पों के पलट जाने से एक शिक्षक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, वहीं पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, शिक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
थाना सदर बाजार अंतर्गत मोहल्ला एमनजई, जलालनगर निवासी मुस्ताक हुसैन इदरीसी (42 साल) खुदागंज के अकबरी गांव के मदरसा एहसानउल बरकात में सिलाई कटाई अनुदेशक के पद पर कार्यरत थे। रोज की तरह शाहजहांपुर से कटरा पहुंचने के बाद वह खुदागंज टैम्पों से जा रहे थे। सुबह करीब आठ बजे भौना गांव के पास एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में चालक टैम्पो से नियंत्रण खो बैठा। इससे टैम्पो सड़क से उतरकर पलट गया। इस हादसे में मुस्ताक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अरविंद, अखिलेश व आसिफ समेत पांच लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया अस्पताल मरचुरी पर सैकडों लोग एकत्र हो गए। खबर पाते ही तनवीर खां चेयरमैन नगर पालिका भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।