टीआई मिश्रा के विदाई समारोह में नामचीन अपराधी भी शामिल

Staff Author
ब्यूरो, बेगमगंज.
टीआई वीरेन्द्र मिश्र का विवादित विदाई समारोह
टीआई वीरेन्द्र मिश्र का विवादित विदाई समारोह
अंतत: बेगमगंज के विवादग्रस्त निरीक्षक वीरेन्द्र मिश्रा का स्थानांतरण रायसेन हो गया। विदाई समारोह में हिन्दूवादी संगठन, आरएसएस, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल, शिवसेना एवं भाजपा के चंद कार्यकर्ताओं के साथ ही कई नामचीन अपराधी भी शामिल हुए।
ऐसे संदिग्ध आचरण वाले पुराने अपराधियों का रिकार्ड थाने में होने के बाद भी मिश्रा ने इनके हाथों माला पहनने और बगल में खडे होकर फोटो खिंचवाने में कोई गुरेज नहीं किया। 
टीआई मिश्रा को शाल श्रीफल एवं पुष्प मालाओं से लाद कर उनके गुणगान किए गए।
नगर के सर्किट हाऊस में हुए विदाई समारोह में मलखानसिंह जाट, अक्षय सर्राफ, संजय बुदेला, उपेन्द्र ठाकुर, राजेन्द्र सोलंकी, मनोज सोनी, जय कुमार जैन, संदीप जैन, संदीप लोधी, गजेन्द्र सिंह ठाकुर, सरस जैन, नरेन्द्र यादव, बसंत शर्मा, पंकज तिवारी, सुभम दुबे, जुगलकिशोर देवलिया, छोटे रावत, दिनेश पाटकर, डा.रवि शर्मा, विनय खरे एडवोकेट, अशोक शर्मा शिक्षक, सतीश दुबे, अभिषेक नीखरा, गोविन्द गड़रिया सहित कई नामचीन अपराधी भी माला पहनाने और गले मिलकर विदाई देने वालों में शामिल थे।