शाहजहांपुर।
गह कलह तंग आकर विवाहिता ने जहर खाया, हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना सिंधौली के ग्राम बारापुर निवासी विनोद की पत्नी 32 वर्षीय निशा ने कल रात आपसी कलह से तंग आकर गुस्से में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। निशा की शादी को एक वर्ष हो गया है उसके कोई औलाद नहीं है।
-------------------------------------------------------
डीसीएम से कुचलकर महिला की मौत
शाहजहांपुर। सुबह एक महिला की डीसीएम से कुचलकर मौत हो गई। वह मजार पर मन्नत मांगने जा रही थी। पुलिस ने शव का पीएम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली थानांतर्गत ग्राम मौजमपुर निवासी जितेंद्र की पत्नी सुषमा सुबह मजार पर मन्नत मांगने जा रही थी। सड़क क्रास करते समय उसे डीसीएम ने टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सुषमा का मायका थाना सिंधौली के पैना गांव में है। सुषमा के भाई ने पुलिस को बताया कि सुषमा का अपने ससुराल वालों से दहेज उत्पीड़न का मुकदमा चलता था। कोर्ट के आदेश पर सुषमा 24 सितंबर को ससुराल गई थी। उसने आरोप लगाया है कि सुषमा की हत्या की गई है। मारने के बाद उसकी लाश को किसी वाहन के आगे फेका गया है।
-------------------------------------------------
एक बाइक पर जा रहे चार लोग डीसीएम से टकराये
एक की मौत बाकी घायल
शाहजहांपुर। बीती रात एक बाइक पर सवार होकर जा रहे चार लोगों की एक डीसीएम से टकराकर में से ऐसी ही हरकत एक युवक पर भारी पड़ गई। अपने पीछे तीन दोस्तों को बैठाकर बाइक चला रहे युवक को अपनी जान गवानी पड़ गई। उसके तीनों दोस्त जिला अस्पताल में भर्ती हैं।
हादसा रात करीब नौ बजे पुवायां कस्बे में हुआ। पुवायां थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़िया वैश्य निवासी लखविंदर सिंह का 19 वर्षीय पुत्र बलजीत सिंह पुवायां के कैम्ब्रिज कांवेंट स्कूल में इंटर का छात्र था। बीती शाम वह अपने तीन दोस्तों मनदीप, हरदीप व गुरप्रीत के साथ तफरीह करने पुवायां चला आया। चारो एक ही बाइक पर सवार थे। जिससे बाइक बार-बार लहरा रही थी। रात करीब सवा नौ बजे पुवायां में मुंशी हास्पिटल के सामने बाइक डीसीएम से भिड़ गई। टक्कर से चारो दोस्त घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस सभी घायलों को जिला अस्पताल ले गई और परिजनों को सूचना दी। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने बलजीत को मृत घोषित कर दिया। बाकी तीनों का उपचार चल रहा है। बलजीत तीन भाइयों में मझिला था।