अनिल हत्याकांड का खुलासा

Staff Author
शाहजहांपुर।
 
 पुलिस ने बीेते माह हुई रूफस चरनलेन में चेन स्नेचिंग व अनिल हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक हत्यारे को पकड़ लिया है। जबकि दूसरा फरार है पुलिस ने लूट में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली है।
बता दें कि बीती 27 सितंबर को देर शाम बाइक सवार लुटेरों ने शहर में रूफस चरनलेन कालोनी में एक महिला के गले से चेन लूटने के दौरान पीछा करने पर कालोनी निवासी अनिल शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना से सनसनी मच गई थी। अनिल के हत्यारों को पकड़ना पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ था। पुलिस ने एक हत्यारे की गिरफ्तारी के साथ हत्याकांड का खुलासा कर दिया। इसके साथ ही इस गैंग द्वारा की गईं लूट की दो अन्य वारदातों का खुलासा हो गया।
एसपी चंद्र प्रकाश ने बताया कि चेन स्नेचिंग के दौरान अनिल की हत्या करने वाले दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से लूट में इस्तेमाल लाल रंग की बाइक भी मिल गई है। दीपक हरदोई के बड़ा चैराहा निवासी नवीन द्विवेदी का बेटा है। उसकी मां शाहजहांपुर में नर्स है। यह परिवार समेत अजीजगंज में रहता है। लेकिन जब मां को बेटे की करतूत पता चली तो उसने वहां से मकान बदल दिया और दुर्गा टाकीज के पास किराए पर कमरा लेकर रहने लगी।
एसपी चन्द्र प्रकाश ने बताया कि दीपक ने लूट की घटना गौरव रिशी और संजय शर्मा के साथ की थी। गौरव और संजय पर बरेली में भी चेन स्नेचिंग के मुकदमें दर्ज हैं। जबकि दीपक पहली बार पकड़ा गया। संजय अजीजगंज निवासी रामनिवास का पुत्र है। गौरव इसी संजय के पास रहता था। दो दिन पहले गौरव की सड़ी गली लाश एसएस कालेज के पीछे पड़ी पाई गई थी। एसपी ने बताया कि संजय फरार है। उसने चेन बरेली में किसी के हाथ बेची थी। इसका पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा इस गैंग ने 20 सितंबर को गोविंदगंज फाटक के पास महिला का रुपयों भरा पर्स और 16 सितंबर को ओसीएफ गेट के पास महिला के कुंडल नोचे थे।