ब्यूरो, भोपाल
![]() |
| सांची में जुटेंगे देश-विदेश के श्रद्धालु |
हर साल की भांति इस बार भी 23 से 25 नवंबर तक अंतरराष्टीय स्तर के मेले का आयोजन होगा। इसमें भाग लेने के लिए सांची में देश विदेश से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। मेले में हर साल जापान, थाइलैंड, भूटान, श्रीलंका, तजाकिस्तान, यांमार, जकार्ता, चीन, अमेरिका आदि देशों से श्रद्धालु आते हैं। बौद्ध सोयायटी के पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार मेले में विदेश एवं देश के अन्य हिस्सों से अधिक सख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उमीद है। क्योंकि, सांची में बौद्ध विश्वविद्यालय की स्थापना होना प्रस्तावित है। मेले के दौरान कुछ देशों के श्रद्धालु सांची, ग्यारसपुर एवं आसपास के अन्य स्थलों का भ्रमण करेंगे और अध्ययन क्षेत्र से जुड़े लोग डॉक्यूमेंट्री फिल्म तैयार करेंगे।
