दीवाली के दूसरे दिन निकला मवेशियों का जुलूस

Staff Author
यादव समाज ने नाचते गाते जुलूस निकालकर की दरोई बब्बा की पूजा
ब्यूरो, बेगमगंज.


दीवाली के दूसरे दिन निकला मवेशियों का जुलूस
दीवाली के दूसरे दिन निकला मवेशियों का जुलूस
दीपावली के अगले दिन सुबह यादव और बरेदी समाज ने मवेशियों को सजा-धजा कर नाचते गाते नगर में घुमाया। इसके साथ ही नगर के खिरिया नारायणदास, दशहरा मैदान, कबीट चौराहा एवं बीना नदी के बड़ी धार घाट सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दरोई बब्बा की पूजा अर्चना के साथ ही जमकर दरोई नृत्य किया गया। पटाखे फोड़ कर गऊ माता की पूजा अर्चना की गई, वहीं दरोई बब्बा के स्थान पर पूजा अर्चना की गई कुछ लोगों पर देवता की सवारी होने से झूमने लगे और लोगों को भविष्य बताने के साथ ही मनोकामना पूरी होने का आर्शीवाद भी दिया। इसके बाद भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया।



देवता की सवारी होने से झूमने लगे
देवता की सवारी होने से झूमने लगे
दशहरा मैदान पर हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष माधोसिंह लोधी द्वारा बरेदी नृत्य कर रहे लोगों के साथ सहभागिता की गई। यहां डीजे की धुन पर लोगों ने जमकर बरेदी नृत्य प्रस्तुत करते हुए दिवारी गीत गाए। इसी तरह का आयोजन खिरिया नारायणदास मोहल्ले के खिरका मंदिर पर भी किया गया। कबीट चौराहे पर विशेष पूजा अर्चना की गई। सुल्तानगंज टप्पा में बरेदी नृत्य का आयोजित कर गायों की पूजा अर्चना करने के साथ ही विभिन्न रंगों से रंगकर फूल बेलों से सजाया गया।