संविलयन के लिए अध्यापकों का संघर्ष जारी

Staff Author
अध्यापक संविदा शिक्षक संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर आज भोपाल संभाग का धरना

भोपाल.


संविलयन के लिए अध्यापकों का संघर्ष जारी
संविलयन के लिए अध्यापकों का संघर्ष जारी
 समान कार्य समान वेतन और शिक्षा विभाग में संविलयन की मांगों को लेकर गुरुवार को भोपाल संभाग के अध्यापक धरना देंगे। इसमें संभाग के पांचों जिलों से दो दो हजार मास्टरों के शामिल होने का लक्ष्य है, जिसके अनुसार 10 हजार अध्यापक शामिल होंगे। 
गौरतलब होगा कि, अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर 22 नवबंर से यादगारे शाहजहांनी पार्क में संभागवार धरना दिया जा रहा है, जोकि 29 नवबंर तक चलेगा।
गौरतलब होगा कि, शिक्षकों के तीन शीर्ष संगठनों ने मिलकर अध्यापक संविदा शिक्षक संयुक्त मोर्चा बनाया है। इसमें मुरलीधर पाटीदार की अध्यक्षता वाला राज्य अध्यापक संघ, मनोहर दुबे की अध्यक्षता वाला संविदा अध्यापक संघ और बृजेश शर्मा की अध्यक्षता वाला मप्र शासकीय अध्यापक संगठन शामिल है। इस संबंध में राज्य अध्यापक संघ के मुरलीधर पाटीदार, अजय सिंह गौर, राजकुमार खत्री और सीताराम रायकवार ने बताया कि संभागवार धरना में रायसेन, विदिशा, सीहोर, राजगढ़ से अध्यापक भोपाल पहुंचेंगे। इसके बाद 23 नवंबर को होशंगाबाद, 24 को रीवा, 25 को शहडोल, 26 को इंदौर, 27 को उज्जैन, 28 को चंबल और 29 नवबंर को ग्वालियर संभाग के अध्यापक धरना देंगे।

संविलयन के लिए घेरेंगे विधानसभा
संयुक्त मोर्चा ने शिक्षा विभाग में संविलयन की मांग को पूरा करवाने के लिए इस बार लंबे आंदोलन की तैयारी की है। मुरलीधर पाटीदार और अजय सिंह गौर का कहना है कि, जिला और संभागस्तर पर प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी का खुलासा किया जा रहा है। इसके साथ ही विधायकों और सांसदों को भी ज्ञापन प्रेषित किए जा रहे हैं। इसके बाद भी सरकार सुनवाई नहीं करती तो फिर प्रदेशव्यापी आंदोलन और विधानसभा का घेराव किया जाएगा। देने के साथ ही आंदोलन के तथ्यों से अवगत कराया जाकर समर्थन जुटाया जाएगा।