वापसी के लिए विभिन्न यात्री रेल गाड़ियों में लगेंगे 35 कोच
ब्यूरो, भोपाल
| मंडल रेल प्रबंधक, भोपाल राजीव चौधरी |
मंडल रेल प्रबंधक राजीव चौधरी ने बुधवार को यह जानकारी दी। इससे पहले डीआरएम चौधरी ने वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मंदीप सिंह भाटिया के साथ इज्तिमा स्थल का मुआयना किया और इंतेजामिया कमेटी के अतीकुल इस्लाम से इंतजामों के बारे में जानकारी ली। डीआरएम ने इस मौके पर इंतेजामिया कमेटी को रेलवे की ओर से बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने का भरोसा दिलाया। डीआरएम ने बताया कि जमातियों की सुविधा के लिये इज्तिमा स्थल पर रेलवे पूछताछ केंद्र के साथ ही कम्प्यूटरीकृत अनारक्षित टिकट काउंटर लगाये जा रहे हैं, जिनसे वापसी यात्रा का टिकट प्राप्त किया जा सकेगा। इसके अलावा आरएमएस कार्यालय (पार्सल कार्यालय) के पास एक बड़ा टेन्ट लगाया जाएगा, जिसमें दो बुकिंग काउन्टर खोले जायेंगे। डीआरएम के अनुसार 26 एवं 27 नवम्बर,2012 को भोपाल स्टेशन पर सभी चालू काउन्टरों के अतिरिक्त प्लेटफार्म क्रमांक-1 व 5 पर एक-एक अतिरिक्त बुकिंग काउंटर खोले जाएंगे। इसके साथ ही 25 से 27 नवम्बर,2012 को भोपाल रेलवे आरक्षण कार्यालय में एक विशेष काउंटर सिर्फ जमातियों के लिये खोला जाएगा। इसके लिए दो इन्क्वायरी सह आरक्षण लिपिकों, दो बुकिंग लिपिक तथा चार टिकट चैकिंग कर्मचारियों सहित कुल आठ कर्मचारी तैनात किये गए हैं। इसके साथ ही इंतेजामिया कमेटी की मांग पर वापसी यात्रा के लिये 26 से 28 नवम्बर,2012 तक विभिन्न गाड़ियों में लगभग 35 अतिरिक्त कोच लगाये जाएंगे।
चाक चौबंद रहेंगी व्यवस्थाएं
इज्तिमा के दौरान रेलवे स्टेशन एवं प्लेट फार्मो पर व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहेंगी। डीआरएम चौधरी ने इसके लिए संबंधित अधिकारियों से बातचीत के बाद विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। स्टेशन एवं प्लेटफॉर्मो पर उद्घोषणा, गाड़ियों की जानकारी प्रदान करने, सफाई हेतु वाणिज्य प्रबंधकों को, पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए रेल सुरक्षा बल एवं शासकीय रेल पुलिस, आपातकालीन चिकित्सा सुविधा के लिए मेडीकल अधिकारियों, पीने के पानी की समुचित व्यवस्था हेतु सिविल इंजीनियरिंग अधिकारियों तथा लाइट व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए इंजीनियरों को लगाया गया है। स्टेशन पर सुरक्षा के मद्देनजर चौबीस घंटे आरपीएफ जवान तैनात रहेंगे।