सपा छात्र सभा ने मनाया नेता जी का जन्मदिन

Staff Author
छात्रों की समस्याओं को दूर करने के लिए सौंपा ज्ञापन
ब्यूरो, शाहजहांपुर.

समाजवादी छात्र सभा ने समाजवादी पार्टी के हाईकमान मुलायम सिंह यादव का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया। छात्र सभा के जिलाध्यक्ष सन्नी राठौर उर्फ गण्ोश गांधी ने अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मिठाई बांटी तथा गरीबों को फल वितरित किये।
छात्र सभा ने एसएस कालेज के छात्र-छात्राओं की समस्याओं के समाधान के लिए कालेज के प्रधानाचार्य अवनीश मिश्रा से वार्ता कर मुख्यमंत्री अखिलेश कुमार यादव की मंशा के अनुरूप छात्राओं की सुरक्षा के लिये जारी किये गये हेल्प लाइन नम्बर 1090 को कालेज कैम्पस, गेट पर व सार्वजनिक रूप से लिखवाने की मांग की। इसके साथ ही कालेज कैम्पस में कैण्टीन की सुविधा की भी मांग की।
इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता हरिओम नीरज, युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष नौशाद कुरैशी, विपिन यादव, सौरव गुप्ता, विवेक सिंह, रेहान, अजय राठौर, अनुज सिंह, अन्शू शर्मा, सुदर्शन सिंह यादव, संजय सिंह, इंतेशा वारसी, आरिफ कादरी आदि मौजूद थे।