ब्यूरो, बेगमगंज.
बहुप्रतिक्षित सेमरी मध्यम सिंचाई परियोजना के डूब क्षेत्र में आने वाले पांच ग्रामों के किसानों को जमीन अधिग्रहित करने के बदले कलेक्टर रेट से मुआवजा राशि के चेक बांटने की शुरुआत एसडीएम लखनसिंह तेकाम ने गुरुवार को शुरु करते हुए पहले ही दिन ग्र्राम चौका बैरागी, ककरूआ गुलाब, रमपुरा, मरखेड़ा टप्पा एवं बिछुआ के 133 किसानों को 5 करोड़ 68 लाख 8 हजार 779 रुपए की राशि के चेक बांटे।
मुआवजा हेतु कलेक्टर रेट के हिसाब से ग्राम चौका बैरागी, ककरूआ गुलाब एवं रमपुरा में सिंचित कृषि भूमि का रेट 2 लाख 40 हजार रु. हेक्टेयर एवं असिंचित भूमि का 1 लाख 41 हजार रु. हेक्टेयर के हिसाब से दिया गया है।
मरखेड़ा टप्पा में सिंचित भूमि का 5 लाख 70 हजार रु. हेक्टेयर एवं असिंचित भूमि का 3 लाख 35 हजार रु. हेक्टेयर, ग्राम बिछुआ में सिंचित का 2 लाख 67 हजार रु. एवं असिंचित का 1 लाख 57 हजार रु. प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा प्रदान किया जा रहा है। इस राशि के अलावा किसानों को 30 प्रतिशत क्षतिपूर्ति राशि के रूप में एवं 12 प्रतिशत 159 दिन की ब्याज राशि भी प्रदान की जा रही है। जिन किसानों की भूमि पर यादि परिसम्पत्तियां है तो उसका भी मुआवजा दिया जा रहा है।
