मप्र स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

Staff Author
ब्यूरो, बेगमगंज.

मप्र स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजितमप्र स्थापना दिवस पर उत्कृष्ट स्कूल के माधव स्मृति भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके साथ ही निबंध लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें नगर के सात स्कूलों के विद्यार्थियों ने भागीदारी की। आयोजन के मुख्य अतिथी ब्लाक शिक्षाधिकारी राजेश इनवाती, विशेष अतिथी कन्या हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य आरजी कुर्मी उपस्थित थे,जबकि अध्यक्षता संस्था प्रमुख बीपी रैकवार ने की। आयोजन का सफल संचालन शिक्षक दीपक कटारे ने किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट स्कूल, सेंट थामस कान्वेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, हायर सेकंडरी स्कूल, महर्षि कान्वेंट, एलबीएस कान्वेंट, नेहरू पब्लिक एवं नवांकुर स्कूल के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। इनमें एकल गान, समूह गान एवं नृत्य नाटिका की आकर्षक प्रस्तुति देकर उपस्थितों को मंत्र मुग्ध कर दिया। निबंध लेखन एवं चित्रकला में भी विद्यार्थियों ने अपने बौद्धिक स्तर का प्रदर्शन किया।