एमपी एक्सपोर्टेक में आएंगे सौ से ज्यादा विदेशी खरीददार

Staff Author
रिवर्स बॉयर्स सेलर मीट-एमपी एक्सपोर्टेक-2013 का आयोजन 18 से 20 जनवरी तक भोपाल और ग्वालियर में

भोपाल.


प्रदेश की सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग इकाईयों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पहचान दिलाने के उद्देश्य से रिवर्स रिवर्स बॉयर्स सेलर मीट-एमपी एक्सपोर्टेक-2013 का आयोजन किया जा रहा है। इसका ग्वालियर में 18 से 20 जनवरी,2014 तक और भोपाल में 22 से 24 जनवरी,2014 तक आयोजन किया जाएगा, जिसमें 100 से ज्यादा विदेशी खरीददार आएंगे।
इस संबंध में गुरुवार को मप्र लघु उद्योग संघ, मंडीदीप इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, फेडरेशन आफ एमपी चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज (फिक्की), गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती, एसोसिएशन आफ आल इंडस्ट्रीज मंडीदीप के उद्योगपतियों के साथ मप्र लघु उद्योग निगम की बैठक में जानकारी दी गई। 
बैठक के दौरान उद्योग पतियों ने दुभाषिया रखने, अलग अलग उत्पादों के लिए अलग स्टॉल बनाने और विदेशी प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के लिए अधिक समय की व्यवस्था करने के सुझाव दिए।
इस मौके पर लउनि के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. बीएम सिंह ने रिवर्स बायर्स सेलर मीट-एमपी एक्सपोर्टेक-2013 के बारे में बताया कि, प्रदेश के निर्यातोन्मुखी उत्पादों को बढ़ृवा देने के लिए 35 से ज्यादा देशों से 100 से ज्यादा खरीददार आ रहे हैं। इनके साथ ही इन देशों के राजनयिक भी होंगे, जोकि मध्यप्रदेश के उत्पादों को अपने देश में निर्यात की संभावनाओं को तलाशेंगे। इस दौरान प्रदेश के उद्योगपतियों और निर्माताओं को विदेशी प्रतिनिधियों से आमने सामने बातचीत का मौका मिलेगा। इससे प्रदेश के उत्पादों के निर्यात के बारे में बेहतर स्थिति बन सकेगी।
लउनि के महाप्रबंधक मारुत सिंह ने बताया कि, ग्वालियर में आयोजित होने वाले एक्सपोर्टेक में फार्मा, आयुर्वेद, हर्बल उत्पादों के अलावा, स्टोन, हैंडलूम्स, हैंडीक्राफ्ट्स, प्रोसेस्ड फूड, इंजीनियरिंग एवं पॉवर सेक्टर की इकाईयां अपने उत्पाद पेश करेंगी।