मेगा सर्जरी कैंप के लिए बनेंगे प्रभारी अधिकारी

Staff Author
कमिश्नर प्रवीण गर्ग ने मेगा शल्य चिकित्सा शिविर की तैयारियों की समीक्षा की
भोपाल
.

मेगा सर्जरी कैंप के लिए बनेंगे प्रभारी अधिकारी
कमिश्नर प्रवीण गर्ग ने मेगा शल्य चिकित्सा शिविर तैयारियों की समीक्षा की
दिसबंर माह के पहले सप्ताह में नि:शक्तजनों के लिए आयोजित होने वाले मेगा शल्य चिकित्सा शिविर के लिए अलग अलग कार्यों के लिए अलग अलग प्रभारी अधिकारी तैनात होंगे। इसके साथ ही डॉक्टरों के साथ ही चिकित्सा दल की भी तैनाती की जाएगी, ताकि मरीजों को बेहतर सेवा मिल सके।
कमिश्नर प्रवीण गर्ग ने गुरूवार को शिविर आयोजक पंचायत एवं सामाजिक न्याय के संयुक्त संचालक मनोज बाथम को निर्देश दिए कि वह व्यवस्थाओं से संबंधित अधिकारियों को कार्यों की जिम्मेदारी सौंपे। बैठक में बताया गया कि मेगा शल्य चिकित्सा शिविर में भोपाल और होशंगाबाद संभाग के सभी जिलों से चिन्हित किए गए 345 नि:शक्तजन की सर्जरी होगी। 
बैठक में कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव, आयुक्त नगर निगम रजनीश श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, वन संरक्षक एल कृष्णमूर्ति, जिला पंचायत सीईओ राकेश श्रीवास्तव, उपायुक्त उर्मिला शुक्ला, संयुक्त संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय मनोज बाथम, अधीक्षक गांधी मेडीकल कालेज डॉ. डीके पाल, स्एमएचओ डॉ. पकंज शुक्ला, सिविल सर्जन जेपी अस्पताल डॉ. श्रीमती वीणा सिन्हा मौजूद थे।