जमा कराई जाने वाली रकम महीनों बीतने के बाद भी संबंधित बैंक खाते में नही पहुंचती तो फिर इसका इस्तेमाल कहां होता है?
ब्यूरो, भोपाल.
राष्ट्रीय जागरण मंच ने खुलासा किया है कि, आईसीआईसीआई बैंक में राशि जमा कराने के महीनो बाद भी संबंधित खाते में नहीं पहुंचती है। ऐसे में इस राशि का बीच में इस्तेमाल हवाला और देश विरोधी गतिविधियों में करने से इंकार नहीं किया जा सकता।
यह आशंका जताते हुए गुरुवार को मीडिया से मुखातिब राष्ट्रीय जागरण मंच के ललित श्रीवास्तव, अजय गौड, कामेश्वर शर्मा और ज्योति प्रकाश ने बैंक के लेन देन की गहन छानबीन की मांग की।
बैंक की खाताधारक श्रीमती सुषमा तिवारी के बैंक स्टेटमेंट की 9 प्रतियां पेश करते हुए श्रीवास्तव ने बताया कि होम लोन खाते में जमा करवाई गई राशि को बैंक ने महीनों तक खाते में नहीं दर्शाया।
यही हाल एडमिन फी का है, जिसके लिए जमा की गई राशि का कटौत्रा पासबुक और फोर क्लोजर विवरण से होता है। इसके बाद भी जमा करवाई गई राशि संबंधित खाते में नहीं दर्शाई गई। उन्होनें शंका जताई है कि, राशि जमा करने के बाद भी महीनों तक संबंधित खाते में राशि जमा नहीं दर्शाना गंभीर मामला है।
ऐसे में राशि महीनों तक कहां रहती है, यह स्पष्ट नहीं होने से उसका उपयोग शंकास्पद हो जाता है। महीनों तक उपभोक्ताओं की राशि कहां विनिवेशित की जाती है और उसके उपयोग की जांच की जाना जरुरी है।
