आमिर खान, सीहोर.
![]() |
| भाजपा विधायक रमेश सक्सेना के साथ कांग्रेस नेताओं के पोस्टर |
दरअसल, रविवार को दीपावली के अवसर पर पत्रकारों के भोज का आयोजन सीहोर शहर के कुइया गार्डन में किया गया था। इस दौरान मौसमी और सियासी चर्चा चल पड़ी तो शहरभर में लगाए गए पोस्टरों पर बात आ गई। इन पोस्टरों पर भाजपा और कांग्रेस नेताओ के चेहरे एक साथ सजे होने पर अलग अलग मतलब निकाले जा रहे हैं। ऐसे में वहां मौजूद भाजपा विधायक रमेश सक्सेना से जब इसका कारण पूछा गया तो उनका जवाब चौंकाने वाला था। सक्सेना ने बैलौस अंदाज में फरमाया कि, हां शहर कांग्रेस में मेरे अपने इन्फार्मर हैं, तभी तो हर विरोधी चाल को कामयाब होने से पहले ही नाकाम कर दिया जाता है। सक्सेना यही नहीं रुके बल्कि, खुलासा करने वाले अंदाज में बताया कि, अभी तक अन्दरुनी तौर पर ही कांग्रेसी उनके साथ थे, लेकिन अब पोस्टर लगने के कारण सामने आ गए हैं।
एक-दूसरे के हैं इन्फार्मर
![]() |
| रमेश सक्सेना |

