ब्यूरो, बेगमगंज.
![]() |
| राड के हमले से घायल बालक महेश |
बुधवार की सुबह बेगमगंज के निकटवर्ती ग्राम सलैया निवासी महेश पुत्र बल्लूदास बैरागी आयु 13 वर्ष अपने घर पर था।
इसी बीच अचानक इसी गांव का शिवप्रसाद लोधी आ धमका और मासूम बालक पर हमला कर दिया। महेश के सिर पर लोहे की राड दे मारी, जिससे खून के फव्वारे फूट पड़े।
घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी शिवप्रसाद के विरूद्ध धारा 323,294,506 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, ग्यारस की सुबह सलैया निवासी आरोपी शिवप्रसाद लोधी ने नाबालिग महेश की मां को बुरी नीयत से पकड़ लिया था। किसी तरह आरोपी से छूट कर महिला ने घरवालों के साथ आकर थाना बेगमगंज में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
इसी से शिवप्रसाद रंजिश रखने लगा था और महिला के पति बल्लूदास बैरागी पर रिपोर्ट वापिस लेने का दवाब बना रहा था। अपनी कोशिश में कामयाबी नहीं मिलने पर बुधवार की सुबह करीब दस बजे उसने बल्लू के नाबालिग पुत्र पर हमला कर घायल कर दिया।
