उच्चकों ने फिर दी पुलिस को चुनौती, बैंक से उड़ाए 16 हजार
ब्यूरो, वाराणसी.
उच्चकों के लिए चरागाह बना सिगरा इलाका एक बार फिर लाभ दाई रहा। हर बार की तरह इस बार भी व्यापारी को निशाना बनाया गया। फर्क सिर्फ इतना है की व्यापारी का 16 हजार रूपया ही हाथ लगा, बाकि लाखो रुपये उसका बच गया।
घटना के बारे बताया जाता रहा है की चौके के साडी व्यवसायी ने अपने कर्मचारी संतोष गौड़ को 3 लाख रुपये जमा करने के लिए दिए। कर्मचारी ने बैंक में पैसा जमा करने से पहले गिनने लगा। इसी दौरान एक युवक उसका सहयोग करने लगा। सहयोग के दौरान ही युवक ने एक लाख रुपये की गड्डी लेकर भागने लगा, युवक को पैसा लेकर भागता देख संतोष दौड़ते हुए चिल्लाने लगा। पैसे लेकर भाग रहे उचक्के को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। अपने को पिटता देख उचक्के ने एक लाख रुपये की गड्डी फेक दी। लोगो का ध्यान नोटों पर गया और जब तक लोग नोट इकठ्ठा करते, युवक फरार हो गया। हालांकि, इस दौरान उचक्के का मोबाइल गिर गया। मौके पर पहुची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और उचक्के के मोबाइल के आधार चोर की तलाश शुरु कर दी है।
