![]() |
| वाराणसी एयरपोर्ट पर लगी आग |
जानकारी के अनुसार, आज सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर टेलिकाम के तारों में आग लग गयी और धीरे धीरे आग की लपटें उठने लगी। आग को देखकर वहां मौजूद सुरक्षा कर्मचारियों ने तुरंत एयरपोर्ट पर उपलब्ध संसाधनों से आग को बुझाया। आग लगने के कारण एयरपोर्ट पर टेलिकाम व्यवस्था चरमरा गयी, जिसके कारण इण्टरनेट ने काम करना बंद कर दिया।
एयरपोर्ट कर्मचारियों के अनुसार, आग एयरपोर्ट के पिछले हिस्से में चैनल वायर में लगी। आग के कारणों का पता लगाने और व्यवस्था की खामी पता करने के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट के आने के बाद ही किसी प्रकार की कोई कार्यवाही संभव है।
