अनुपमा की आवाज का जलवा मचा रहा धूम

Staff Author
प्रशासनिक अफसर होने के बाद भी अनुपमा राग ने अपने गाने के शौक को नहीं बिसराया और अब हैं बॉलीवुड की उभरती हुई प्ले बैक सिंगर

महाश्वेता तिवारी, लखनऊ.


मुन्नी भी मानी और शीला भी मानी 
शालू के ठुमके की दुनिया दीवानी, 
को सुनते हुए क्या कोई सहसा विश्वास करेगा कि, इस सुरीली आवाज की मलिका एक प्रशासनिक अफसर है। 
 जी हां, इन दिनों हर किसी की जुबान पर चढे इस गाने को अपनी आवाज से हर किसी को गुनगुनाने पर मजबूर कर देने वाली गायिका हैं अनुपमा राग।

प्रशासनिक दक्षता के साथ साथ गायकी के सुंदर मेल का ही नाम है अनुपमा राग। उत्तरप्रदेश के प्रशासनिक हलको में अनुपमा को किसी परिचय की जरुरत नहीं, लेकिन गायन के क्षेत्र में जरुर उनकी एंट्री किसी धमाके से कम नहीं है। 
अनुपमा ने कई मिथकों को तोडा है और प्राशसनिक कामों में नाम कमाने के साथ ही बालीबुड़ में भी अपने सुर ताल और जादुई आवाज से खूब धमाल मचाया हैं। फिलहाल, वाणिज्य कर विभाग, लखनऊ में असिसटेन्ट कमिश्नर की पोस्ट पर कार्यरत अनुपमा ने बिन बुलाये बाराती फिल्म में एक आईटम सांग गा कर पूरे उत्तर प्रदेश में ही नही, बल्कि देश विदेश में भी अपनी गायकी और खास अंदाज से सबको आकर्षित किया है।

बचपन का शौक चढ़ा परवान
उत्तर प्रदेश की 2000 बैच की पीसीएस अफसर ने अनुपमा राग को गाने का शौक बचपन से ही था। चूंकि, परिवार का माहौल प्रशासनिक और राजनीतिक था, तो उन्होंने भी शुरुआत में प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए ही ध्यान लगाया। इस बीच भी अनुपमा ने अपने शौक को आगे बढ़ाया, लेकिन उनको पहचान मिली 
मुन्नी भी मानी और शीला भी मानी 
शालू के ठुमके की दुनिया दीवानी ........गाने से। 
इसके बाद से ही अनुपमा राग की पहचान केवल एक पीसीएस अफसर के तौर पर ही नही, बल्कि एक प्ले बैक सिंगर के तौर पर भी स्थापित हो गई है। 
अनुपमा राग ने अपनी जादुई आवाजा से न सिर्फ उत्तर प्रदेश में अपना नाम कमाया हैं, बल्कि बालीबुड़ में भी वाहवाही लूटी है।

पहले ही एलबम से बनी पहचान


अनुपमा ने सरकारी सेवा को ईमानदारी से निभाते हुए अर्श नाम का एक एलबम भी निकाला। इस एलबम के बाद ही अनुपमा की ओर ध्यान गया। 
इसके बाद बिन बुलाये बाराती में गाना हिट होते ही कई मौके आते गए। अनुपमा ने राहत फतेह अली के साथ एक डुएट भी गाया हैं, जिसको बेहद पसंद किया गया। 
आने वाली फिल्म जिला गाजीयाबाद में आईटम सांग और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म गुलाबी गैंग के अलावा एक था राजा एक थी रानी में भी उनकी सुरीली आवाज सुनने को मिलेगी।

 
कहती हैं अनुपमा, अभी तो शुरुआत है...
 अनुपमा राग का कहना है कि, प्रशासनिक कर्त्तव्य को निभाने के बाद बचे हुए समय में गाने के शौक को पूरा करती रही हैं। प्ले बैक सिंगिग के लिए लगन और रियाज जरुरी है। 
अनुपमा बताती हैं कि, जल्द ही आने वाली फिल्म जिला गाजीयाबाद में एक आईटम सांग और माधुरी दीक्षीत स्टारर फिल्म गुलाबी गैंग के साथ साथ एक था राजा एक थी रानी में भी उनके गाए गाने हैं।
 इस सफलता के बाद भी अनुपमा का कहना है कि, यह तो शुरुआत है, अभी तो बहुत आगे जाना है।