ब्यूरो, मुंबई.
कुछ दिनों पूर्व डोंबिवली इलाके में सुप्रिया गराटे (23) नामक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मानपाडा पुलिस ने मृतका के पति दिलीप गराटे (29) को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किए जाने पर कोर्ट ने पुलिस आवेदन को मान्य करते हुए आगे की छानबीन के लिए 22 जनवरी तक पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया है।
गौरतलब होगा कि, सुप्रिया ने अपने घर के सीलिंग फैन में दुपट्टे की सहायता से गले में फंसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। यह घटना 9 जनवरी को कोलेगांव स्थित ओमकार प्लाजा में घटी थी। मृतिका के भाई ऋ तेष खाम्बे ने अपने जीजा दिलीप गराटे के विरुद्ध मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में बहन को शारीरिक व मानसिकतौर पर परेशान करने का मामला दर्ज कराया था।
इस मामले की शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने दिलीप गराटे को गिरफ्तार कर लिया है।
