बालिकाओं ने सीखे पुलिस बनने के गुर

Staff Author
महेन्द्र ठाकुर, सीहोर.

बालिकाओं ने सीखे पुलिस बनने के गुर
सीहोर के समीपस्थ ग्राम जमोनिया स्थित शासकीय माध्यमिक शाला की बालिकाओं को माडल क्लस्टर गतिविधि के अंतर्गत प्रोफेशनल वूमन यानि महिला व्यवसायी से भेंट करवाई गई। इस मौके पर महिला अतिथि के रुप में महिला डेस्क सीहोर में पदस्थ एसआई जमना शर्मा से रुबरु करवाया गया। बालिकाएं अपने बीच में पुलिस गणवेश में आई एसआई को देख खुशी से झूम उठीं। शाला की बालिकाओं ने जमना शर्मा के स्वागत में अभिनंदन गीत गाया व पुष्पगुच्छ भेट किया। माडल क्लस्टर प्रभारी ममता प्रजापति ने अतिथि का परिचय देकर प्रश्न मंच का संचालन किया। एसआई शर्मा ने पुलिस विभाग के कार्यों को समझाते हुए पुलिस को उनका मित्र बताया। उन्होंने अपने जीवन में आए संघर्ष के वाबजूद भी पुलिस विभाग में आने और अपनी सुरक्षा के साथ साथ महिलाओं की रक्षा की जिम्मेदारी ली। प्रधानाध्यक ए तिलगाम, एमएस चौहान ने शाला की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया। बालिकाओं ने पुलिस विभाग में जाने के लिए घरेलू हिंसा, महिला अत्याचार, चोरी डकैती इत्यादि के संबंध में कई प्रश्न पूछें। कार्यक्रम में प्रधानाध्यक ए तिलगाम, एमएस चौहान, ममता प्रजापति, मंजू मिश्रा, प्रीति सक्सेना, हेमलता सिंह, परवीन, आरती शर्मा, प्रज्ञा वैध, कविता सवासिया, वंदना यादव, शीला पटेल, एस चौरसिया, माखन प्रजापति आदि उपस्थित थे।