पानी पहुंचने पर किसानों को मिलेगा एसएमएस

Staff Author
ब्यूरो, शाहजहांपुर.
जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने जिले के किसानों को नहरों में पानी पहुंचने की एसएमएस आधारित योजना ‘जलश्री’ का फीता काटकर शुभारंभ किया।
डीएम ने किया जल श्री योजना का शुभारम्भ
डीएम ने किया जल श्री योजना का शुभारम्भ
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि उप्र का यह पायलट प्रोजेक्ट है। इससे किसानों को नहरों में पानी पहुंचने की सूचना समय से मिल सकेगी। इसके लिए शारदा नहर खंड में एक जलश्री सेल बनाया जाएगा, जहां से जिले के सभी किसानों के फोन नंबर फीड रखे जाएंगे। उन्हें नहर में पानी आने की सूचना मोबाइल पर एसएमएस से दी जाएगी। 
डीएम ने बताया कि इस योजना के तहत दस हजार किसानों के नंबर फीड किए जा चुके हैं। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि 15 दिन के अंदर जनपद के सभी किसानों के मोबाइल नंबर फीड करवा लिए जाएं तथा नहर में पानी की सूचना किसानों को उनके मोबाइल पर एसएमएस द्वारा समय से उपलब्ध कराएं। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी बीडीओ एवं ग्राम प्रधान कृषकों के मोबाइल नंबर प्राप्त कर अधिशासी अभियंता शारदा नहर खंड कार्यालय में तत्काल उपलब्ध कराए। जिलाधिकारी ने इस दौरान कंप्यूटर में फीड मोबाइल नंबरों पर एसएमएस भेजकर जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर शारदा नहर खंड के अधिशासी अभियंता राकेश शर्मा, नलकूप खंड के अधिशासी अभियंता सुमेर बहादुर सिंह, सहायक अभियंता पूजनराम, गुरु प्रसाद वर्मा सहित तमाम किसान मौजूद रहे।