कांग्रेसियों के मानसिक इलाज के लिए कटवाई पर्ची

Staff Author
रामसुन्दर मिश्रा, वाराणसी.

कांग्रेस के नेताओं द्वारा हिंदुत्व और आरएसएस के खिलाफ की जा रही बेतुकी और सांप्रदायिक बयानबाजी से क्षुब्ध भाजपा श्रम मोर्चा ने अनूठा विरोध प्रदर्शन किया। 
भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अर्दली बाजार स्थित महावीर मंदिर से एक जुलूस निकाला। रास्ते में कांग्रेस विरोधी नारे लगाते हुए जुलूस मानसिक चिकित्सालय पहुंचा। वहां पहुंचकर भाजपा पदाधिकारियों ने कांग्रेसी नेताओं के मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए डाक्टरों से दवा भी लिखवाई। चिकित्सालय प्रभारी को कुछ नेताओं का नाम देते हुए उन्हें मानसिक चिकित्सालय में एडमिट करने की अर्जी भी लगाईं। 
कांग्रेसियों के मानसिक इलाज के लिए कटवाई पर्ची

केंद्रीय गृह मंत्री सहित कांग्रेसी नेताओं 
के हिन्दू आंतकवाद संबंधी दिए गए 
विवादास्पद बयानों के विरोध 
में भाजपा श्रम मोर्चा ने 
किया अनूठा विरोध 
प्रदर्शन

मानसिक चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि गृहमंत्री सुशील शिंदे, दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। देश और हिंदुत्व के खिलाफ बार बार बयान देकर इन्होने सिद्ध कर दिया है कि, तुष्टिकरण के चलते कांग्रेसी नेता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। राहुल गांधी अपने विवादास्पद बयानों से दिग्विजय सिंह का स्थान लेना चाहते हैं। 
इस विरोध प्रदर्शन एवं सभा की अध्यक्षता अनूप जायसवाल ने की। संचालन विपुल कुमार पाठक ने और धन्यवाद विकास चौधरी ने दिया। इस मौके पर रणंजय सिंह, मनीष पांडेय, शंकर साहू, अजय सेठ सहित सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।