मांगों की अनदेखी से बिफरे रेल कर्मचारी सड़क पर

Staff Author
ब्यूरो, भोपाल.
सालों से खाली पडे पदों पर भर्ती और पदोन्नति के साथ ही रेल कॉलोनियों में नारकीय हालातों से बिफरे रेल कर्मचारियों ने सहायक मंडल अभियंता कार्यालय का शनिवार को घेराव किया। रेल कर्मचारियों ने महीनेभर में 13 सूत्री मांगों का निराकरण नहीं होने पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय का घेराव करने की अल्टीमेटम दिया है।
सहायक मंडल अभियंता कार्यालय के सामने दिया धरना
सहायक मंडल अभियंता कार्यालय के सामने दिया धरना
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी, वंश गोपाल श्रीवास्तव, रवि जायसवाल, बलराम शर्मा, हेलेने माइकल, विजय बिजौर, संजय तिवारी, रहीम खान, बीबीएस चौहान और फिलिप ओमन ने इस मौके पर धरने को संबोधित किया।रेल कर्मचारियों की मांगों में गैंगमैनों को पदोन्नति देने वाली संयुक्त समिति की सिफारिशों को लागू करना, रेलवे बोर्ड के नियमानुसार साल में दो बार एमएसीपीएस पात्रता की जांच, 2006 के पांच महीनों का अतिरिक्त इंक्रीमेंट लगाकर फिक्सेशन, जर्जर रेल आवासों की मरम्मत, रिटायर कर्मचारियों के स्वत्वों का भुगतान, वर्दी की नियमित सप्लाई, अनुकंपा नियुक्ति एवं नियमित कार्यों का निजीकरण पर रोक लगाना है।