मंत्री जी का फरमान, सुनो सपा की नहीं तो करा लो तबादला

Staff Author
शमिन्दर सिंह, शाहजहांपुर.

मंत्री बनने के बाद प्रथम आगमन पर राममूर्ति का अभूतपूर्व स्वागत
मंत्री बनने के बाद प्रथम आगमन पर राममूर्ति का अभूतपूर्व स्वागतमंत्री बनने के बाद प्रथम आगमन पर राममूर्ति का अभूतपूर्व स्वागत

मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार जनपद पहुंचे ददरौल क्षेत्र के विधायक राममूर्ति सिंह का यहां अभूतपूर्व स्वागत हुआ। इस मौके पर उन्होंने अफसरों से दो टूक कहा कि, समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की सुने या अपना तबादला जनपद से बाहर करवा लें।
सेहरामऊ दक्षिण से ही राममूर्ति सिंह को चाहने वाली जनता व कार्यकर्ताओं का लम्बा काफिला लग गया। सेहरामऊ से केरूगंज, चैक, बहादुरगंज होते हुए शहीद द्वार पर मंत्री राममूर्ति वर्मा ने शहीदों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया और उसके बाद सभा स्थल खिरनीबाग स्थित राजकीय इंटर कालेज मैदान में विशाल जनसभा को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह को प्रधानमंत्री बनाने के लिये 70 से 80 सीटे हमें जीतने होगी और हम जीत लेंगे। शाहजहांपुर के समाजवादी पार्टी के सभी विधायक एवं सांसद मिलकर 2014 के लिये चुनाव की रणनीति तय करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि फर्रूखाबाद, आंवला, पीलीभीत सहित पांच सीटे हमारे पाले में होंगी। 

मंत्री बनने के बाद प्रथम आगमन पर राममूर्ति का अभूतपूर्व स्वागत
सांसद मिथिलेश कुमार ने कहा कि मुलायम सिंह ने जो जिम्मेदारी मंत्री बना कर राममूर्ति सिंह वर्मा को सौंपी वह हम सब मिलकर निभायेंगे। लोग कहते हैं कि पिछली सरकार में पलक झपकते ट्रांसफर, पोस्टिंग होती थी। उन्होंने कहा कि थानों और प्रशासनिक अधिकारियों के पास गले में नीली पट्टी डालकर जो लूट मार होती थी वह इस सरकार में नहीं होगी। पुवायां सीट लेना इतना आसान नहीं था जिसके पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चा रही। सांसद होने के साथ मैं एक इंसान भी हूं लोहे या लकड़ी का नहीं। अगर कभी कभार किसी का काम न हुआ हो या किसी कार्यकर्ता के सम्मान में त्रुटि हुई हो तो मै उसके लिये मैं माफी मांगता हूं। इस मौके पर सांसद मिथिलेश की पत्नी पुवायां विधायक शकुंतला देवी व तिलहर विधायक राजेश यादव ने भी विचार व्यक्त किये।
समारोह में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय, अनवर अली, साजिद खां, अग्निवेश गुप्ता, अंशुमान गुप्ता, भोलू गुप्ता, अखण्ड प्रताप सिंह, पिंकू, अवधेश शुक्ला, सरोज, भूपेन्द्र सिंह एडवोकेट व प्रबल कुमार सहित हजारों की संख्या में सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।