गैस पीड़ित अधिवक्ता प्रकोष्ठ के चुनाव नतीजे घोषित
विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर मनाया जश्न
भोपाल।
गैस पीड़ित अधिवक्ता प्रकोष्ठ के द्विवर्षीय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए विनोद सुल्लेरे और उपाध्यक्ष पद के लिए राजीव श्रीवास्तव ने एकतरफा जीत हासिल की, जबकि सचिव पद के लिए कांटे की टक्कर में सिर्फ तीन मतों के अंतर से कमलेश त्रिपाठी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लोहेंद्र वर्मा पर जीत दर्ज की। चुनाव नतीजे घोषित होते ही विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने पुष्प वर्षा करते हुए ढोल की थाप पर नाचते गाते जश्न मनाया।
मुख्य चुनाव अधिकारी और उपायुक्त गैस दावा अधिकरण मूसा खान एवं गैस पीड़ित अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रवक्ता भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मतगणना गुरुवार दोपहर 2 बजे से शुरु हुई और शाम 5 बजे तक परिणाम सामने आ गए। चुनाव मैदान में 12 पदों के लिए 22 उम्मीदवार थे। सबसे बड़ी जीत उपाध्यक्ष पद के लिए राजीव श्रीवास्तव की रही। सहसचिव पद के लिए कांटे की टक्कर थी और रीकाउंटिंग की नौबत आ गई, जिसमें कमलेश त्रिपाठी जीते। मतगणना करवाने में चुनाव अधिकारी अनिल कुमार जैन के साथ अपर चुनाव अधिकारी माधव मालवीय, सीमा खान, विनोद कुमार चौकसे, मनीष साहू, भूपेंद्र सिंह, केके वर्मा, सोहेल खान, आरबी राजपूत, संदीप शर्मा आदि थे।
जमकर मनाया जश्न
नतीजे सामने आने के बाद विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया। पुष्पवर्षा करते हुए ढोल की थाप पर वकीलों ने डांस किया और मिठाई बांटी।
------------------------------------
चुनाव नतीजे-एक नजर में
पद प्रत्याशी मिले मत
अध्यक्ष विनोद सुल्लेरे 146
बंसत शर्मा 069
संजय साहू 049
कु. पुष्पा मिश्रा 030
उपाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव 211
सुधीर मिश्रा 077
सचिव कमलेश त्रिपाठी 123
लोहेंद्र वर्मा 120
अजहर आलम 050
कोषाध्यक्ष संदीप जैन 199
ताहिर खान 085
सहसचिव नौबतसिंह गौतम 159
अजय शुक्ला 075
आबिद हुसैन 056
कार्यकारिणी सदस्य
पवन कुमार पाल 197
सुनील कुमार नेमा 194
खुमानसिंह भदौरिया 173
अनिलसिंह मंडलोई 154
रफीक खान 137
वसीमुद्दीन 132