गौरवशाली 50 साल पूरे किए 3 ईएमई सेन्टर ने

Staff Author
3 ईएमई सेन्टर में मनाया गया दो दिवसीय स्वर्ण जयंति समारोह
शहीदों को याद करने के साथ ही सैनिकों ने पेश किए हैरतअंगेज कारनामे

ब्यूरो, भोपाल.

3 ईएमई सेंटर ने शानदार 50 साल पूरे किए है। यहां के जवानों और अफसरों ने हर मोर्चे अपनी बेहतरीन परफार्मेंस दी है।
 युद्ध के मैदान से लेकर शांति काल में और बचाव कार्यों में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां 3 ईएमई सेंटर के नाम पर दर्ज हैं।
यह कहना है लेफ्टीनेंट जनरल एनबी सिंह, डायरेक्टर, 3 ईएमई का, जोकि सेंटर के 50 साल पूरे होने पर आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह के तहत विशेष सैनिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। 
 इससे पहले ईएमई कोर के शहीदों को याद करते हुए युद्ध स्मारिका पर पुष्प चक्र अर्पित किया गया। 
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में लेफ्टीनेंट जनरल सिंह के अलावा सीनियर कर्नल कमांडेंट तथा ब्रिगेडियर के ईश्वरन शामिल थे। 

विशेष सैनिक सम्मेलन में 3 ईएमई सेन्टर के 8 पूर्व कमांडेंट भी मौजूद थे, जिन्होंने जवानों को सम्बोधित किया। 
इसके बाद डायरेक्टर जनरल, ईएमई ने कमांडेंट 3 ईएमई सेन्टर को स्मृति चिन्ह प्रदान किया और आर्मी डाक सेवा कोर द्वारा निर्गत विशेष स्मृति पत्र भी जारी किया।

कार्नीवाल ने समां बांध दिया

स्वर्ण जयंती समारोह को यादगार बनाने के लिए कई आयोजन किए गए। 
इसके तहत कार्नीवल, बड़ा-खाना, युद्ध स्मारिका के ऊपर श्रद्धा सुमन अर्पित करना, विशेष सैनिक सम्मेलन, सेवानिवृत जवानों के लिए पिकनिक गोल्डन जुबली डिनर आदि हुए। 
कार्नीवल का शुभारम्भ मेजर जनरल राजेश दत्ता, कमांडेंट ईएमई स्कूल, बड़ोदरा ने किया, जिसके तहत शारीरिक प्रशिक्षण प्रदर्शन, एरोबिक्स, जिम्नास्टिक्स, लेजिम डिस्पले, बॉडी बिल्डिंग, आर्चरी डिस्पले तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। शाम को सेन्टर के अफसरों द्वारा केक कटिंग, पटाखे, स्वर्ण जयंति स्मृति का प्रदर्शन, बैंड प्रदर्शन के साथ ही मनोरंजन के कार्यक्रम हुए। 

इस दौरान लेफ्टीनेंट जनरल एसएच कुलकर्णी, जीओसी, सुदर्षन चक्र कोर, ब्रिगेडियर के ईश्वरन तथा मिसेज उमा ईश्वरन के साथ ही कमांडेंट ईएमई स्कूल, कमांडेंट 1 ईएमई सेन्टर तथा 3 ईएमई सेन्टर के 8 पूर्व कमांडेंट भी शामिल थे ।