आधार केन्द्र पर महिला ने मचाया उत्पात

Staff Author
कर्मचारी को कुर्सी समेत पटका और कंप्यूटर तोड़ ड़ाला
 
ब्यूरो, बेगमगंज.


 नगर में आधारकार्ड बनाने का कार्य हनुमान बाग में किया जा रहा है, जहां आज एक महिला ने आधार फार्मो को बिना लाइन के हासिल करने में असफल होने पर जमकर उत्पात मचाया। इससे कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया। इस उत्पाती महिला ने सेंटर पर कार्ड बना रहे कर्मचारी को कुर्सी से पटक दिया और कम्प्यूटर स्क्रीन तोड़ दी, इससे भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो कागजात फाड़ डाले। इसके नतीजे में आज आधार कार्ड बनाने का कार्य बंद रहा।

आधार कार्ड सेंटर पर ईश्वर नगर, चुरक्का निवासी एक महिला आधार कार्ड का फार्म बिना लाइन में लगे ही मांग रही थी। जबकि लोग फार्म हासिल करने व कार्ड बनवाने के लिए प्रात:काल से लाइन में लगे हुए थे। ऐसे में बाद में आने वाली महिला को फार्म नहीं दिया जा सका। जब महिला फार्म हासिल नहीं कर सकी तो उसने फार्म वितरण कर रहे कर्मचारी को धक्का देकर गिरा दिया। आधार कार्ड बनवाने के लिए जमा हुए फार्म उठाकर फाड़ दिए तथा कम्प्यूटर स्क्रीन पटक कर तोड़ दी। महिला के गुस्से को देखते हुए लाइन में लगे लोग यहां-वहां भाग खड़े हुए। हालांकि, खबर पाकर पहुंची पुलिस को देख महिला वहां से निकल गई। घटना के कारण पूरा कंप्यूटर सिस्टम बंद हो गया, जिससे आधार कार्ड नहीं बनाए जा सके। 
उल्लेखनीय है कि आधार कार्ड बनाने का सेंटर सिर्फ एक होने से प्रतिदिन भीड़ मच रही है और झंझटे हो रही हैं। लोगों ने आधार कार्ड प्रत्येक वार्ड स्तर पर कैम्प लगाकर बनाने के साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर बनाने की मांग की है।