शमिन्दर सिंह, शाहजहांपुर.
ट्रक व डग्गामार मैक्स में जबर्दस्त भिड़न्त हो गयी। भिड़त इतनी जर्बदस्त थी कि एक तेज धमाके के साथ मैक्स के परखच्चे उड़ गये। मैक्स में लगभग 20 से अधिक लोग सवार थे, जिनमें से 7 की मौके पर ही मौत हो गयी। इनमें पुवायां इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य सहित दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गये, जिनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं।पुवायां से शाहजहांपुर आ सवारियों से खचाखच भरी डग्गामार मैक्स यूपी 25एटी-3208 और शाहजहांपुर की ओर से पुवायां जा रहे ट्रक यूपी 27 टी-0661 में भूड़ा गांव के निकट भिड़न्त हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लाशों को बमुश्किल क्रेन से निकाला गया। दुर्घटना की खबर मिलते ही पुवायां एसडीएम, पुवायां के सीओ, सिंधौली एसओ ने पहुंच कर तत्काल शवों को बाहर निकलवाया और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।
अस्पताल में मची चीख पुकार
टक्कर में मरने वाले पुवायां इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य और शहर की बृजबिहार कालोनी निवासी 55 वर्षीय देवेश वैश्य सहित प्रवक्ता महताब, ओमेन्द्र उर्फ टिल्लू ग्राम भूड़ा, पुवायां, महिलाओं में नन्दरानी पत्नी बृज लाल, मैना देवी पत्नी गोपी, गीता देवी पत्नी बनवारी निवासी थाना सिंधौली, क्षमा गुप्ता पत्नी रासेवक निवासी कमल बाग पुवायां बताए गए हैं। वहीं अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल है, चारो ओर घायलों के परिजनों की चीखें सुनाई दे रही है। दिल दहला देने वाली घटना से शहर में सन्नाटा पसर गया है। हजारों की संख्या में लोग अस्पताल पहुंच चुके हैं। घायलों को किया रिफर
हादसे में घायल अध्यापक भुवनेन्द्र सिंह चैहान पुत्र स्व. धीर सिंह निवासी बण्डा, अफसर पुत्र बाबू निवासी हरदोई, मिन्टू पुत्र नन्हें लाल निवासी बण्डा, प्रेमचन्द्र पुत्र मेवाराम निवासी ग्राम जेवा बण्डा, गोपी पुत्र बृजलाल निवासी ग्राम पैना, मोहित पुत्र बनवारी निवासी ग्राम पैना, रिजवाना पत्नी शाकिर निवासिनी हरदोई और इनके बच्चे शाइना, सुनैना, विनोद पुत्र आरके वर्मा निवासी तेलीबाग, लखनऊ, पूनम पुत्री बनवारी निवासी पैना थाना सिंधौली, नईम निवासी मोहल्ला बारादरी थाना कोतवाली, शाहजहांपुर है। घायलों में गंभीर रूप से घायल लोगों को बरेली व लखनऊ रिफर किया गया है।


