ब्यूरो, वाराणसी.
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ व उससे संबंद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को अपनी समस्याओं के लिए परिसर में अब-इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा।
मंगलवार को छात्रसंघ की ओर से पंत प्रशासनिक भवन के सामने शिकायत एवं सहायता केन्द्र खोला गया, जिसका उद्घाटन कुलपति डा. पृवीशनाग ने किया। इस जन शिकायत प्रकोष्ठ के खुलने से छात्रो और अध्यापको के बीच ताल बनेगा और छात्र अध्यापक के बीच में स्वस्थ्य वातावरण निर्मित हो सकेगा।